नई दिल्ली, भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल के आईपीएल टूर्नामेंट में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी नहीं करेंगे. उनकी जगह कंगारू टीम के कप्तान स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है.
पिछले साल आईपीएल में धोनी ने पुणे की कप्तानी की थी. तब यह टीम सातवें नंबर पर आई थी.पिछले साल 17 मैचों में पुणे की टीम केवल पांच मैच ही जीत सकी थी. पिछले एक दशक में पहली बार एैसा होगा जब धोनी को किसी टीम की कप्तानी से बाहर रहना पड़ेगा. धोनी ने 2014 में पहले टेस्ट मैचों से संन्यास यिा उसके बाद इस साल के शुरू में ओवरों की कप्तानी छोडऩे का निश्चय किया.उन्हें 2016 में ही पुणे की टीम का कप्तान बनाया गया था. उसे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से हटाए जाने के बाद पिछले साल ही आईपीएल में खेलने का मौका मिला था.