भोपाल, 20 फरवरी को दोपहर 1 बजे नेता प्रतिपक्ष चयन हेतु कांग्रेस विधायक दल की बैठक आहूत की गई है, जिसमें पार्टी के सभी विधायकगण उपस्थित रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्रीचंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि बैठक में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रभारी मप्र) मोहन प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष चयन हेतु अभा कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.