इंदौर,मुस्लिम बहुल अफगानिस्तान ने सार्क देशों के संसदीय सम्मेलन में पाकिस्तान सरकार पर आतंकवाद को खुला समर्थन देने का आरोप लगाया. उसने श्ह भी कहा कि अगर पाकिस्तान नीतियां नहीं बदलता तो फिर उसके लिए आतंकवाद खुद ही खतरा बन जाएगा.
यह आरोप साउथ एशिया स्पीकर समिट में शिरकत कर रहे अफगानिस्तान असेंबली अध्यक्ष अब्दुल रउफ इब्राहिमी की ओर से लगाया गया है.
दक्षिण एशिया में आतंकवाद काफी समय से अहम सवाल रहा है, अफगानिस्तान पर इसका सर्वाधिक असर रहा है. इब्राहिमी ने अफगानिस्तान को सम्मेलन में बुलाने के लिए भारतीय संसद और इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन का आभार प्रकट अफगानिस्तान असेंबली के अध्यक्ष ने कहा, हम एसडीडी के लक्ष्य तक तब पहुंच सकते हैं कि जब पड़ोसी देश शांति और सुरक्षा के लिए साथ काम करें. आतंकवाद विशेषकर अफगानिस्तान के लिए बड़ा खतरा है और हमें अफगानिस्तान में लोगों के जीवन स्तर में सुधार और राजनीतिक क्षेत्र में सुरक्षा के लिए भारत के सहयोग की जरूरत है.