भोपाल,राजधानी भोपाल से दिल्ली तक का हवाई सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयर इंडिया ने 20 फरवरी से भोपाल से दिल्ली के बीच एयरक्राफ्ट 319 के स्थान पर एयरक्राफ्ट 320 चलाने का नियचश् किया ह.
अभी तक जो जहाज दिल्ली जा रहा था उससे महज 122 यात्री ही सफर कर पा रहे थे. नए एयरक्राफ्ट से 168 यात्री सफर कर सकेंगे. पिछले दिनों एयरइंडिया के चेयरमेन अश्विनी लोहानी भोपाल आए थे,ट्ेवल एजेंट के साथ बैठक में इस तरह की परेशानी का मामला उठा था. जिसके बाद लोहानी ने उक्त निर्णय लिया.इधर,विश्रिुत आचार्य ने बताया कि इसी साल अक्टूबर से भोपाल और बेंगलुरू के बीच भी हवाई सेवा शुरु की जाएगी और जैसे ही रनवे का काम पूरा होगा. वापस दोपहर के समय भोपाल से दिल्ली की विमान सेवा शुरु हो जाएगी.