भोपाल, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का संभागीय सम्मेलन 22 फरवरी को होशंगाबाद में होगा. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह ने बताया कि होशंगाबाद में आयोजित सम्मेलन में होशंगाबाद, बैतूल, हरदा जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे. सागर संभाग का सम्मेलन सागर में 23 फरवरी को आयोजित किया जायेगा, जिसमें सागर, दमोह, छतरपुर और पन्ना जिलों के पदाधिकारी भाग लेंगे. इनके साथ ही प्रदेश के सभी 10 संभागों के सम्मेलन संपन्न हो चुके है. बाद में जिला सम्मेलनों की रूपरेखा बनायी जायेगी.19 फरवरी को जावरा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन होगा. उधर,अनुसूचित जाति मोर्चा की संभागीय बैठकें 19 फरवरी जबलपुर संभाग से आरंभ होगी 20 फरवरी को रीवा, 21 शहडोल, 22 सागर, 23 भोपाल और नर्मदापुरम, 25 इंदौर, 26 उज्जैन, 5 मार्च को ग्वालियर और चंबल संभाग की बैठक आयोजित की जायेगी. संभागीय बैठक में मोर्चा के सांसद, विधायक, पार्षद, निगम मंडल, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगरपालिका के अध्यक्ष, महापौर, जिलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिले के महामंत्री अपेक्षित होंगे.