इलाहाबाद, सपा नेता आजम खान ने ्राुक्रवार को कहा कि मुसलमान ज्यादा बच्चे इसलिए पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास काम ही नहीं है. कहा, बादशाह यानि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम देते तो मुसलमान कम बच्चे पैदा करते.
वह इलाहाबाद में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा मुसलमानों की आबादी ज्यादा हो जाती है और काम कम है, इसी वजह से बच्चे ज्यादा पैदा होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान खाली बैठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा.
हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते, क्योंकि उनके पास काम-धंधा है. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2 साल में प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ के कपड़े पहन ड़ाले.अगर वह खुद को फकीर बताते हैं,तो फिर इतने महंगे कपड़े फकीर तो नहीं पहनता.