सिंगरौली,सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बहेरी गांव की एक घटना में आखिर एक साल ा रवि जिंदगी की जंग जीत ही गया. बच्चा खेलते वक्त 28 फीट गहरे बोरवेल में बोरवेल में गिर गया था.
उसे 11 घंटे बाद की कडी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया गया. यहां गुरुवार शाम को तकरीबन पांच बजे घर के पास खेल रहा था. तभी वो पास में बने एक खुले बोरवेल में जा गिरा. बताते हैं कि मां उसे बचाने के लिए दौड़ी लेकिन वह उसकी आंखों के सामने बोरवेल में जा गिरा.
मां की चीख और बच्चे के रोने की आवाज सुन परिजनों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. इस दौरान आसपास के लोग भी जुट गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पांच जेसीबी मशीनों से समानांतर खुदाई शुरू कराई. वहीं प्रशासनिक अफसरों ने डॉक्टरों की मदद से बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की. करीब 11 घंटे के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.