कराची, शुक्रवार को दिन भर आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जबर्दस्त कार्रवाई कर 100 से अधिक आतंकी मार गिराए. गुरुवार को सहवान में लाल शाहबाज कलंदर सूफी की दरगाह पर आईएसआईएस का आत्मघाती हमला हुआ था,जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे.
इससे पहले बड़ी संख्या में संदिग्ध आतंकियों को गुरूवार-शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया था. दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले में अभी भी करीब 250 लोग घायल हैं
इस बीच सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि दुश्मनी का एजेंडा सफल नहीं होने देंगे. चाहे कोई भी कीमत चुकाना पड़ जाए. पाकिस्तान में पिछले सप्ताह भर से हो रहे आतंकी हमलों की वजह से हालात बिगड़ गए हैं,जिससे प्रान्त सरकारों ने लाहौर की सरकार के साथ साझा आपेशन चला कर कार्रवाई की है.
उधर,प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उच्च स्तरीय बैठक में सहमति जताई है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले आतंकियों को मिटा दिया जाएगा.