नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने फैसले से संबंधित फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं.सभी 5 जज संभवत:17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में शपथ लेंगे.
जिन जजों की नियुक्ति को हरी झंडी मिली है ,उनमें मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता, केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर शामिल हैं. 5 जजों की संख्या बढऩे पर वहां इनकी संख्या बढक़र 28 हो जाएगी.अभी 23 जज हैं. यहां 31 जजों के पद रखे गए हैं.इधर, जज एस अब्दुल नजीर कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जरूर हैं. सुप्रीम कोर्ट में मई 2016 के बाद यह नियुक्तियां हो रही हैं.