कराची, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि ढ़ाई सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान में यह हाल के दिनों में हुआ पांचवां आतंकी हमला है.
धमाका सूफी रस्म धमाल के दौरान हुआ.उस वक्त सैकड़ों की संख्या में वहां जायरीन मौजूद थे.
इस बीच पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट कर बताया कि घायलों को एयरपोर्ट लाकर प्लेन से कराची ले जाया जाएगा. उधर,पाकिस्तान के अखबार डान ने बताया है कि कम से कम 72 शवों और 250 से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की वजह यह भी है कि जहां विस्फोट हुआ उसके आस-पास 40 से 50 किलोमीटर दूर तक कोई अस्पताल नहीं है.
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा कि विस्फोट दरगाह में महिलाओं के लिए आरक्षित क्षेत्र में हुआ है. यह आत्मघाती विस्फोट है. इधर, सिंध के हैदराबाद एवं जमशुरू जिलों के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.