अलवर,राजस्थान के अलवर शहर में सात लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए अपर आयकर आयुक्त बी एल यादव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है.उन्होंने यह रकम चेक के जरिए ली थी.
उन्होंने साढ़े तीन और तीन लाख के दो चैक के साथ ही 50 हजार रूपए की रिश्वत ली थी.
उन्होंने कुल 10 लाख रूपए रिश्वत के तौर पर धनपत ङ्क्षसह से सोसायटी के इकरारनामा के आधार पर एक करोड़ का कर बनने और जेल भेजने से बचाने के बदले में मांगे थे.इससे परेशान होकर धनपत ने ब्यूरो में शिकायत की उसके बाद अधिकारी को ट्रेप किया गया.जब यादव ने फोन पर धनपत से दो घंटे में सात लाख मांगे तब पचास हजार रूपए नकद ओर बाकी की राशि दो चैक में देने की बात तय हुई जैसै ही रिश्वत के चैक और नकद राशि यादव ने ली उन्हें ब्यूरो ने पकड़ लिया.