चैन्नई,तमिलनाडु में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा घमासान गुरुवार को राज्यपाल सी विद्यासागर राव द्वारा शशिकला के समर्थन से विधायक दल का नेता चुने गए पलानीसामी को सरकार बनाने के लिए बुलाए जाने से समापत हो गया है. स्वामी आज शाम 4.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
जयललिता की मृत्यु के बाद से सीएम के लिए घमासान मचा हुआ था. अब उन्हें 15 दिन के अंदर विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. थम्बीदुरई ने राज्यपाल के फैसले पर कहा कि यह लोगों की जीत है. हम अम्मा कि विरासत को आगे ले जाएंगे. वहीं शशिकला के समर्थक पन्नीरसेल्वम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं,उधर पन्नीरसेल्वम गुट से एआईएडीएमके के सांसद वी. मैत्रेयन दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले हैं,जिससे पार्टी की लड़ाई अभी और बढऩे का अनुमान है.