अशोकनगर, नगर के बहुचर्चित गैस एजेंसी के मुनीम के साथ लूटपाट करने वाले अंतत: दो सप्ताह बाद पकड लिए गए. लूटपाट से पहले इन लोगों ने कट्टे से फायर कर मुनीम को घायल किया था.और बादमें 90 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गए थे.
वारदात में तीन बदमाश शामिल थे. घटना एक फरवरी को घटित हुई थी.करीब 15 दिन तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद जब कल मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने उन्हें पकडऩे का जाल बिछाया और अंतत: उन्हें धर दबोचा.उनसे घटना में प्रयोग पल्सर मोटरसाईकिल पांच कट्टे एवं 67 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए हैं.