भोपाल,मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय सभागार में गुरुवार को बाल फि ल्मों के साप्ताहिक प्रदर्शन की श्रृंखला ‘उल्लास’ के अतंर्गत राजीव मोहन द्वारा निर्देशित एवं वर्ष 2006 में प्रदर्शित बाल फिल्म बंडू बॉक्सर का प्रदर्शन किया गया. लगभग 85 मिनिट की फि ल्म में ललितेश, शमीम, रंजीता एवं उदय आदि कलाकारों नेे अभिनय किया है.
फि ल्म की कहानी में बंडू एक साहसी बच्चा है, जो बॉक्सर बनने के लिए कड़ी मेहनत करता है, जोकि उसके दृढ़ संकल्प का स्पष्ट प्रमाण है. एक दिन वह आदिवासी क्षेत्र की सैर पर जाता है, जहां उसकी दोस्ती आदिवासी बच्चे धोंडू से हो जाती है. बंडू आदिवासी जीवन की कठिनाई एवं शिक्षा के आभाव को देखकर दंग रह जाता है, और आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल बनाने हेतु पैसे जुटाने में लग जाता हैै. बंडू अपने पिता को सोचे हुए कार्य में उनका समर्थन प्राप्त करने की कोशिश करता है, लेकिन इस कार्य में प्रतिरोध से बंडू की दृढ़ संकल्प का परीक्षण भी होता है, जिससे वह अपने संकल्प के प्रति ज्यादा प्रयासरत हो जाता है. यह फिल्म मनोरंजक होने के साथ-साथ प्रेरणा दायक भी है.