चेन्नई,आखिर खींचतान और जद्दोजहद के बीच ई के पलानीसामी ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है. उन्हें राज्यपाल विद्यासागर राव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पलानीसामी के साथ 31 अन्य विधायकों ने भी मंत्री के तौर पर उनके साथ शपथ ली हैं. राज्यपाल ने पलानीसामी से 15 रोज के अंदर बहुमत विधानसभा के अंदर साबित करने को कहा है.गौरतलब है अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला की पसंद पर ही उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. जिसके बाद उन्होंने कल रात से गुरूवार सबेरे दो बार राज्यपाल सी विद्यासागर राव से भेंट की जिसमें उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया. इस प्रकार अब बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम करते रहे ओ पन्नीरसेल्वम इस दायित्व से मुक्त हो गए हैं.पार्टी उन्हें पहलेही दल की सदस्यता से निकाल चुकी है.
इधर,पलानीसामी के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम व नवागत मंत्री सीवी शानामुगम के समर्थकों में कहा-सुनी तेज झड़प में तब्दील हो गई. जिसके बाद पन्नीरसेल्वम के घर पर पत्थर फेंके जाने की खबर आई है.