होशंगाबाद,बालीबुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों भोपाल के आस-पास अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं,अभी कुछ दिन पहले उन्होंने सीहोर में फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए थे अब उसके बाद वह होशंगाबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
उनकी फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है जिसका शीर्षक ‘टॉयलेट-एक प्रेमकथा’ रखा गया है. होशंगाबाद में उनके बाइक चलाते हुए सीन फिल्माए गए हैं. शूङ्क्षटग जगदीशपुरा वार्ड में चल रही है. जहां रोड पर बाइक चलाते हुए कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं. फिल्म की शूङ्क्षटग 18 फरवरी तक चलनी है. जिसमें भूमि पेडणेकर और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग जगदीशपुरा वार्ड के अलावा जगदीश मंदिर और सेठानीघाट पर भी की जाएगी. इधर,काले महादेव के पास एक स्टेज बनाया गया है,जिसमें होली मिलन की शूङ्क्षटग होगी. इस क्षेत्र में नंद गांव की तरह बाजार सजाया गया है.