रायपुर, कोंडागांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ का एक असिस्टेंट प्लाटून कमांडर और एक जवान शहीद हो गए. कोंडागांव जिले से एसटीएफ और जिला बल के दो पुलिस दलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था. जब यह लोग मर्दापाल थाना क्षेत्र के रानापाल गांव से 20 किमी दूर तुमड़ीवाल जंगल में थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी.जिसमें उक्त दोनों पुलिस कर्मी शही द हो गए. जहां यह घटना घटी वह स्थान नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में आता है.