भोपाल,राज्य सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी एमके सिंह की पदस्थापना में फेरबदल करते हुए उन्हें मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पदस्थ किया है. वह हाल में सदस्य राजस्व मंडल गवालियर बनाए गए थे. सिंह की मंत्रालय में पदस्थापना सचिव स्तर की होगी. उधर,उनके स्थान पर चंबल रेंज के कमिश्रर शिवानंद दुबे को अतिरिक्त रूप से प्रभार दिया गया है.