चेन्नई, इसरो ने एक साथ 104 सैटेलाइट का सफल लॉन्च कर रूस को पीछे छोड़ दिया है. जिसने 2014 में 37 सैटेलाइट एक साथ भेजे थे. भारत इसके पहले जून 2015 में एक साथ 23 उपग्रहों को प्रक्षेपण कर चुका है. सबसे पहले पीएसएलवी 714 किलोग्राम को काटरेसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया,फिर बाद में 103 सहयोगी उपग्रहों को पृथ्वी से करीब 520 किलोमीटर दूर ध्रवीय सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में भेजा गया जिनका अंतरिक्ष में कुल वजन 664 किलोग्राम है. इसरो के वैज्ञानिकों ने एक्सएल वैरियंट का प्रयोग किया है, जिसे सबसे ज्यादा शक्तिशाली रॉकेट कहा जाता ह,जिसे चंद्रयान और मंगल मिशन में प्रयोग में लाया जाता है.