नई दिल्ली,आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद शशिकला बुधवार शाम को बेंगलुरू की विशेष अदालत पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया.जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
जहां वह कैदी नंबर 10,711 उनकी पहचान होगी. इस केस में उनके साथ दोषी करार दिए गए उनके साथी सुधाकरण और इलावरस ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. गौरतलब है बुधवार सबेरे शशिकला की ओर से शीर्ष अदालत से सरेंडर के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी गई थी. जिसे अदालत ने देने से मना करते हुए उन्हें जल्द से जल्द सरेंडर करने को कहा था. इससे पहले बेंगलुरू रवाना होने से पहले शशिकला ने मरीना बीच पहुंच कर जयललिता की समाधि पर मत्था टेकते हुए कुछ समय वहां बिताया. गौरतलब है ट्रायल कोर्ट से उन्हें 2014 में 4 साल कैद की सजा मिली थी. इस फैसले को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था,पर उच्च न्यायालय का आदेश सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिक सका,उसने ट्रायल कोर्ट के फैसले को ही सही पाया. इधर,शशिकला ट्रायल कोर्ट के आदेश के बाद 10 महीने 27 दिन जेल रह चुकी हैं,इस प्रकार उनकी सजा में से उतने दिन कम हो जाएंगे.