चैन्नई, तमिलनाडु की कूवाथुर पुलिस ने बुधवार को शशिकला और हाल में विधायक दल का नेता चुने गए पलानीस्वामी व तीन अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. उन पर पार्टी विधायकों का अपहरण कर उन्हें रिजॉर्ट में गैरकानूनी ढंग से बंद करने का आरोप लगाया गया है. मदुरै (दक्षिण) सीट के विधायक एस.एस.सरवनन ने पुलिस में इससे संबंधित शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है.गौरतलब है गोल्डन बे रिजॉर्ट से वेश सरवनन निकले थे. जहां से आने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.उन्हें ओ. पन्नीरसेल्वम के खेमे से जुड़ा माना जाता है. इस बीच, शशिकला के भतीजे टी. टी. वी. दिनकरन ने भी रिजॉर्ट पहुंचकर विधायकों से बातचीत की.उधर,पलानीस्वामी राज्यपाल को 125 विधायकों के समर्थन का शपथ पत्र सौंप चुके हैं,वह अब सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं.