मुरैना, मुरैना जेल से भागे दो कैदियों के मामले की जांच विशेष जांच दल को सौंप दी गई है. इसकी घोषणा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) गाजीराम मीणा ने की थी. जैसा कि पता है मुरैना जेल से सोमवार की दोपहर दो कैदी अनिल राठौर और ओम प्रकाश जाटव दीवार में सुराख कर भाग निकजने में कामयाब हो गए थे. इस मामले में पहले ही जेलर व चार अन्य जेल कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है.
इधर,मंगलवार को मीणा ने जेल का मुआयना किया था,जिसके बाद उन्होंने दो कैदियों के फरार होने के मामले की जांच एसआईटी गठित कर कराने की घोषणा की.
उल्लेखनीय है एसआईटी में तीन सदस्य हैं, जिसमें केंद्रीय जेल ग्वालियर के अधीक्षक नरेंद्र प्रताप ंिसह, उज्जैन जेल के अधीक्षक सुनील शर्मा और क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) प्रदीप ंिसह तोमर शामिल हैं.मीणा की घोषणा के बाद इस मामले की तफ्तीश शुरु हो गई है.