अहमदाबाद, ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक नियम तोडऩे पर सिर्फ आम नागरिक को सजा भुगतनी पड़ती है, जुर्माना देना पड़ता है.
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर एके सिंह महकमे के लोगों के साथ सख्त रूख में हैं. उन्होंने नया नोटिफिकेशन कर बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर पुलिसवालों को डबल फाइन देने का प्रावधान कर दिया है.हालांकि बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर आम आदमी ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसे 100 रुपए ही जुर्माना देना पडेगा. लेकिन अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पकड़ा जाता है तो उसे डबल जुर्माना देना होगा. इतना ही नहीं, ऐसे मामलों में एक मेमो तैयार कर डीसीपी को भेजा जाएगा और डीसीपी 1,000 से 3,000 रुपए तक की विभागीय पेनल्टी लगा सकेगी.जबकि सात दिनों के भीतर उन्हें इसमें जवाब देना पड़ेगा.