भोपाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ 21 फरवरी को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वह 21 फरवरी को विशेष वायुयान से शाम के समय भोपाल आएंगे. यहां वह अपने श्यामलाहिल्स स्थित आवास पर रहेंगे. यहीं रात्रि विश्राम कर अगले दिन 22 फरवरी को कांग्रेस के भोपाल में विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दिन कांग्रेस ने राजधानी में जंगी प्रदर्शन कर धरने का कार्यक्रम रखा है.वह 22 फरवरी की शाम को ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे.