बैतूल, बैतूल में के तीन प्रतिष्ठानों पर बुधवार को सेल्स टैक्स का छापा पड़ा. छापा भोपाल से आई सेल टैक्स विभाग की टीम ने डाला. यह कार्रवाई आहूजा बूट,आहूजा एजेंसी और ओमकार सेल्स पर वैट टैक्स और सेल टैक्स की अदायगी सही ढंग से नहीं करने के चलते की गई है. टैक्स चोरी को लेकर की जाने वाली यह लम्बे समय के बाद की कार्रवाई है.सुबह जैसे ही कार्रवाई की खबर फैली व्यपारियों में हडकंप मच गया. बहुत सी दुकानें बंद हो गई जबकि यह कार्रवाई देर शाम तक जारी है.