भोपाल,नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने मंगलवार को विधान सभा भवन का अवलोकन किया एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह से सौजन्य भेंट की. प्रमुख सचिव ने प्रशिक्षु मुख्य
कार्यपालन अधिकारियों को विधान सभा की प्रक्रिया, कार्य-संचालन प्रणाली एवं विधि-निर्माण संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराया.
इस अवसर पर विधान सभा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. ज्ञातव्य है कि नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत का मूलभूत प्रशिक्षण मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रंबंध संस्थान (वाल्मी), भोपाल में आयोजित किया जा रहा है . उक्त प्रशिक्षण कार्यकर््म की श्रंखला में इकतालीस प्रतिभागियों ने आज विधान सभा भवन का भ्रमण किया.