भोपाल,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से कानूनी एवं विधायी विभाग मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक कृष्णवीर सिंह ठाकुर (एडव्होकेट) ने प्रदेश सह संयोजकों की घोषणा कर दी है.
सह संयोजकों में रवि कोचर एडव्होकेट भोपाल, महेन्द्र सर्राफ एडव्होकेट शहडोल, ओमप्रकाश सोलंकी एडव्होकेट इंदौर, प्रशांत तिवारी एडव्होकेट जबलपुर, वैभव सिंह लोधी एडव्होकेट दमोह, पंकज सोहनी एडव्होकेट खरगौन, श्रीमती विभा पाठक एडव्होकेट जबलपुर, विवेक भार्गव एडव्होकेट ग्वालियर और संतोष तिहैया एडव्होकेट नरसिंहपुर है यह सभी प्रदेश में विधिक एवं कानूनी साक्षरता के प्रति जनता को जागरूक बनायेंगे.