बड़वानी, संकुल में ज्वाइनिंग नहीं हो पाने से खफा अध्यापक ने राजघाट के नर्मदा पुल से छलांग लगा दी. अध्यापक साकड़ राजपुर निवासी मयाराम चौहान हैं. वह ज्वाइनिंग नहीं होने से परेशान था. नाविकों ने जैसे ही उन्हें देखा तो उन्होंने तुरंत नाव से नर्मदा में पहुंचकर अध्यापक को बाहर निकाल कर उनकी जान बचा ली.हालांकि बचने के बाद भी सहायक प्राध्यापक एक ही रट लगाए हुए था कि मेरी सुनवाई नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मयाराम चौहान सुराना के कन्या प्राथमिक विद्यालय में हैं. उन्होंने बताया कि मेरी ज्वाइनिंग नहीं की जा रही है. वहीं पिछले पांच माह से पगार भी नहीं मिली है.
बीईओ कार्यालय ठीकरी में कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. इस दौरान उन्होंने बीईओ पर रुपए मांगने का आरोप भी लगाया. उनका कहना है कि ठीकरी कार्यालय जाऊंगा, इसके बाद भी अगर मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आत्महत्या कर लूंगा. पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस भी राजघाट पहुंची और उन्हें थाने लेकर आई.