नई दिल्ली,एआईडीएमके ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया है. वहीं पार्टी विधायक दल ने उनके स्थान पर के पलानीस्वामी को विधायक दल का नया नेता चुना है.
मंगलवार को विधायक दल का फैसला आने के तमिलनाडु में तेजी से राजनीतिक समीकरण बदले फैसले के दो घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निकाल दिया गया.
शशिकला पहले से ही फैसले के प्लान बी पर काम कर रही थी. उन्होंने तुरंत विधायकों के साथ बैठक कर पनीर सेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया. अब पलानी स्वामी जल्द राज्यपाल से मिलकर सरकार का दावा पेश कर सकते हैं. इधर पनीर सेल्वम ने कहा कि बिना किसी पार्टी के समर्थन से भी उनकी सरकार चलती रहेगी.