नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिमंडल के अपने सदस्यों से बीते 3 माह की यात्रा का ब्यौरा मांगा है. इसका मकसद यह पता लगाना है कि नोटबंदी के दौरान सरकार का पक्ष जनता के बीच पहुंचाने में उनके मंत्री कितने मुस्तैद रहे हैं. पीएम ने मंत्रियों से इस तरह की जानकारी हाल की कैबिनेट बैठक में मांगी है.
मंत्रियों को सोमवार तक ब्यौरा देने को कहा है. ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंत्रियों के साथ समन्वय बनाने का काम करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों को 3 महीने के दौरान उनकी शहर से बाहर की यात्रा के कार्यक्रमों का विवरण देना है.जो मंत्री यात्रा पर नहीं थे तो उन्हें यह उल्लेख करना चाहिए कि यदि वे दिल्ली में थे तो क्या वे कार्यालय गए.