हैदराबाद, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को एक मात्र टेस्ट मैच के आखिरी दिन 208 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारत ने लगातार इस प्रकार छठी सीरीज में जीत दर्ज की है.संयोग है कि सभी 6 सीरीज में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया.
मैच के आखिरी दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के आगे एक नहीं चली उनकी पूरी टीम दूसरी पारी में 250 रन पर ढ़ेर हो गई. जडेजा और अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने नाम चार-चार विकट दर्ज कराए. जबकि ईशांत शर्मा को दो विकेट मिले.गौरतलब है पहली पारी में बांग्लादेश ने 388 रन रन थे. जबकि भारत ने पहली पारी में 687 रन और दूसरी पारी में 4 विकेट पर 159 रन बना कर पारी समाप्ति की घोषणा की थी. उधर, बांग्लादेश पहली पारी में 388 रन पर ही सिमट गया था. लेकिन भारत ने उसे फालोआन के लिए नहीं कहा था. सोमवार को मैच के आखिरी दिन उसकी पूरी टीम 250 रन ही बना सकी और मैच 208 रनों से हार गई.