भोपाल, तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा, श्रम राज्य मंत्री दीपक जोशी ने सोमवार को थ्री ईएमई सेंटर बैरागढ़ में आईटीआई का अवलोकन किया. जोशी ने वहाँ विभिन्न ट्रेड में चल रहे प्रशिक्षण को देखा.उन्होंने वहाँ रखी मशीनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. जोशी से ब्रिगेडियर व्ही.के. शर्मा ने भेंट कर प्रशिक्षण केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी.
जोशी ने कहा कि शासकीय आईटीआई के विद्यार्थियों को यहाँ विजिट करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सैनिकों को आईटीआई का सर्टिफिकेट मिलने से सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी मिलने में आसानी होगी. इस दौरान कर्नल जवाहर सिंह उपस्थित थे.