बेंगलुरु, कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के घर पर छापा मारकर आयकर विभाग ने 1 करोड़ रुपए से अधिक का कैश और 10 किलोग्राम सोना बरामद किया है. कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज के खिलाफ टैक्स चोरी का आरोप है. वह होसकोट से विधायक हैं.
जांच के दौरान आयकर विभाग को 120 करोड़ से अधिक की राशि का पता चला है. विधायक और उनके सहयोगियों के 560 एकड़ जमीन के 3500 से ज्यादा कागजात भी मिले हैं. इससे पहले कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के ठिकानों पर भी छापा पड़ा था. जिसमें 162 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता लगा था. इस दौरान 41 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर मिले थे.