चैन्नई, शशिकला ने मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी हो सके इसके लिए विधायकों को रिजार्ट में रोक के रखा है. लेकिन पार्टी के अंदर बड़े नेताओं का धीरे-धीरे पन्नीरसेल्वम के साथ शामिल होने का सिलसिला शुरु हो गया है. रविवार सबेरे वेल्लोर से एमपी सेंगुट्वन और थोडाकुड्डी के सांसद जय सिंह भी पनीरसेल्वम के समर्थन में आगे आ गए. पेरंबलूर से सांसद आर. पी. मरतराजा भी उनके साथ है.
उन्हें समर्थन देने वालों में रामचंद्रन की पत्नी जानकी के साथ दिलीप रामचंद्रन भी शामिल है.इसके पहले शनिवार को शिक्षा मंत्री के पंडराजन और प्रवक्ता सी पूनियन भी उनका समर्थन कर चुके थे. अब शशिकला ने कहा कि वह एक सीमा तक ही सब्र रख सकती है,फिर हमें चीजें तय करना होंगी.उन्होंने राज्यपाल सी विद्यासागर राव को पत्र भेजकर शीघ्र मुख्यमंत्री की शपथ दिलाने के कदम उठाने को कहा है.