लखनऊ, उत्तरप्रदेश की सत्ता में बने रहने की कवायद कर रही समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री के प्रत्याशी अखिलेश यादव और गठबंधन दल के कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव बाद उत्तर प्रदेश के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी किया है.
दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा न्यूनतम कार्यक्रम की जानकारी दी.उप्र के साइकिल को चलने देने की अपील कर रहे अखिलेश ने कहा कि हम आज ‘ दस कदम प्रगति के’ के लिए दस सूत्री एजेंडा जारी कर रहे हैं. सरकार बनने पर ये ही फार्मूला दोनों के लिए राज्य की तरक्की का अधार बनेगा. विपक्षी दलों के हमलों को दोनों ने उनकी हताशा करार दिया. उन्होंने कहा कि विरोधियों के हाव-भाव और गुस्से को देख कर तो यही लगता है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है.
दोनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उन पर व्यक्तिगत रूप से छींटाकशी करने को अलोकतांत्रिक बताया. अखिलेश ने दो कुनबों के गठबंधन वाले तंज पर कहा कि यह दो युवाओं का गठबंधन है. इससे युवा जुड़ेगा.