चैन्नई,तमिलनाडु के राजनीतिक संकट का अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है. इधर, अन्नाद्रमुक की महासचिव वी के शशिकला ने शनिवार को नजदीकी गोल्डन बे रिसार्ट में विधायकों के संग राज्य के मौजूदा हालात पर बैठक कर स्थिति का आंकलन किया.
इस बीच जिस रिसोर्ट में शशिकला एआईडीएमके विधायकों के साथ बैठक कर रही थीं वहां कड़ी सुरक्षा रखी गई थी. जिससे आस-पास के ग्रामीणों को काफी परेशानी भी हुई. जिससे परेशान गांव वाले शिकायत करने खुलकर सामने आ गए. उन्होंने कहा कि सडक़ों को अवरुद्ध किया जा रहा है और रात में रोशनी बंद की जा रही हैं, ग्रामीणों ने कहा यह सब इस लिए किया जा रहा है ताकि विधायक शशिकला के साथ बने रहें और इधर-उधर ना जाने पाएं. उधर, शनिवार सबेरे शशिकला ने विधायकों की परेड के लिए राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव से समय मांगा है. गौरतलब है वह राज्यपाल से 9 फरवरी को मुलाकात कर सरकार बनाने क ा दावा पेश कर चुकी हैं. उन्होंने राज्यपाल को अपने उस पत्र की आज याद भी दिलाई. इधर,शशिकला ने कहा कि उनका मानना है कि राज्यपाल संविधान और लोकतंत्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए आगे आएंगे जिससे तमिलनाडु के लोगों के हितों की रक्षा हो सकेगी.