मेरठ,उत्तर प्रदेश सबेरे से चल रहा मतदान शांतिपूर्ण है. लेकिन भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के भाई गगन सोम को पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने के आरोप में पकड़ा गया है. यह उनकी लाइसेंसी पिस्टल थी जिसके साथ वह पोलिंग बूथ पहुंचे थे. यह वाक्या सरधना सीट के एक मतदान केन्द्र का है,जहां तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास एक पिस्तौल मिली. गौरतलब है संगीत सोम सरधना से प्रत्याशी हैं. क्योंकि आचार संहिता के बाद लाइसेंसी हथियार पुलिस को जमा कराए जाते हैं इसलिए इसे ण्क गंभीर मामला माना जा रहा है.