लखनऊ,देश में राजनीतिक दृष्टि से सबसे अहम उत्तरप्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 73 सीटों पर शनिवार सबेरे मतदान शुरु हो गया है. कुठ स्थानों पर ईवीएम में खराबी के अलावा शिकायतें नहीं है,और मतदान शांतिपूर्ण तरीके सं चल रहा है.
आज जिन 73 सीटों पर वोटिंग चल रही है ,वे अधिकांश सीटें पश्चिमी उत्तरप्रदेश की हैं. राजनाथ के बेटे और लालू के दामाद के चुनाव क्षेत्रों में भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं. मतदान कुल 15 जिलों में चल रहा है.जिनकी 73 सीटों पर 839 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ है,जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. गौरतलब है पांच हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को उप्र में चुनाव आयोग ने संवेदनशील की श्रेणी में रखा है. इस बार भी संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी व वेब कास्टिंग की जा रही है.