वॉशिंगटन,अमेरिका के नवागत राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक चीन की नीति का सम्मान करने पर राजी हो गए हैं. वह चीनी राष्ट्रपति शी से फोन पर बात कर रहे थे. दोनों के बीच के वार्तालाप को व्हाइट हाउस द्वारा ब्रीफ किया गया है.
व्हाइट हाउस के अनुसार शी के अनुरोध पर ही एक चीन की नीति का सम्मान करने पर ट्रंप राजी हुए. दरअसल,चीन, ताइवान को अपने से अलग प्रांत के तौर पर देखता जरूर है लेकिन उसका मानना है कि वह वापस उसका हिस्सा बनेगा. वह अपने साथ मित्रता रखने वाले सभी देशों को एक चीन की नीति का पालन करने को कहता है.