भोपाल,मध्यप्रदेश की एटीएस को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने का गैंग पकडने में मिली सफलता के बाद स्थिति का आंकलन करने के लिए सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने भोपाल का दौरा कर मामले की पूरी जानकारी ली.
शुक्रवार को पुलिस ने जिस धु्रव सक्सेना को इस नेटवर्क के लिए पकडा था,उसके न्यू मिनाल स्थित घर पहुंची.
वहां ताला पाकर पुलिसिया टीम ने दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश किया.जहां उसे बड़ी संख्या में सबूत के तौर पर कागजात मिले हैं.उसे भाजपा युवा मोर्चा की आईटी सेल का पदाधिकारी कहा जा रहा है. उसने एनआरआई इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की है. कांग्रेस ने उसके पकड़े जाने के बाद निशाना साधते हुए उसके भाजपा नेताओं के संग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.इधर,ग्वालियर और सतना से 4 और युवकों की धरपकड़ की गई है. इस प्रकार अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है.जबकि सतना से बलराम को पकडऩे के बाद राजेश जायसवाल और राजीव को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि बलराम इन सभी को पैसे देता था. इन्होंने सतना के संग्राम कॉलोनी में मकान किराए पर लिया था. रीवा के भी कुछ लोगों के इस नेटवर्क का हिस्सा होने की जानकारी पुलिस को मिली है.