भोपाल,रोटरी क्लब भोपाल ईस्ट तथा भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन-बीएमए-मंदार एण्ड नो मोर मिशन के साथ मिलकर डूबने से होने वाली मौतों से बचाव पर 12 फरवरी को होटल पलाश में अपनी तरह की पहली राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहे हैं. प्रात: 9.30 बजे आरंभ होने वाली इस संगोष्ठी को विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा संबोधित किया जाएगा.
मंत्री विश्वास सारंग इस संगोष्ठी का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी आज मंदार एण्ड नो मोर मिशन के संस्थापक विश्वास घुसे ने एक पत्रकार वार्ता में दी.
नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष राहुल कोठारी ने बताया कि इसको मिसेस इंडिया क्लासिक अर्थ 2016 जया महेश, सीनियर इंटरनेशनल एजूकेटर, केलीफोर्निया जेनिस आस्टिन, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अनूप स्वरूप, योग गुरू राकेश धनेरिया, भाजपा के राज्य प्रवक्ता राहुल कोठारी, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. रामप्रसाद, रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट रमेश खुराना, रोटरी क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दर्शन सिंह गांधी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर मुनीरा टी, लीगल काउंसल श्रीनिवास जोशी तथा रेडियो जॉकी पीहू संबोधित करेंगे.