भोपाल, राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के नई पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं. जिला पंचायत भिंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह का जिला पंचायत उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का आदेश निरस्त कर उन्हें राजगढ़ जिला पंचायत में पदस्थ किया है. राजगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन को अपर कलेक्टर राजगढ़ बनाया गया है.