नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि बाथरूम में रेनकोट लगाकर नहाना तो कोई डॉक्टर साहेब से सीखे इससे उनका आशय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से था. मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में टिप्पणी कर पूर्व पीएम पर तंज कस रहे थे. जिससे गुस्साए कांग्रेसियों ने वॉकआउट कर दिया. चर्चा के समय विषय नोटबंदी का था,जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस के सदस्य पूर्व पीएम पर टिप्पणी को अपमानजनक बता रहे हैं. पीएम ने कहा कि किताब पढऩे पर समझ में आया कि किताब किसी और ने लिखी थी बस मनमोहन सिंह ने तो फॉरवर्ड ही लिखा. उनके भाषण में भी मुझे ऐसा ही लगा.
रेनकोट लगाकर नहाना तो डॉक्टर साहेब से सीखे
