नई दिल्ली, टाटा टिगोर के हैचबैक संस्करण की शानदार सफलता के बाद टाटा मोटर्स जल्दी ही बाजार में काम्पैक्ट सेडान कार टिगोर लाने वाली है. कंपनी कार बाजार में अपना दायरा बढ़ाने का फिर से प्रयास कर रही है. वह देश की शीर्ष तीन कंपनियों में शुमार होने के लिए हाथ-पैर मार रही है. टिगोर को आटो एक्सपो 2016 में अवधारणा कार काइट-5 के रुप में प्रदर्शित किया था. हेक्सा के बाद कंपनी टाटा टिगोर के रुप में नया उत्पाद बाजार में ला रही है, जो कारों के बाजार में अलग जलवा रखेगी.
यह मारुति सुजूकी की डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फाक्सवैगन की एमियो को टक्कर देने वाली होगी. जिनकी बाजार में कीमत 5.35-9.55 लाख रुपए के बीच है. कंपनी 2019 तक देश की तीन शीर्ष कार कंपनियों में शुमार होने का प्रयत्न कर रही है. गौरतलब है टिगोरा के हैचबैक संस्करण का स्वागत हुआ था. जिसके बाद कंपनी ने नई एसयूवी हेक्सा पेश की है.