बुलंदशहर, राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मनोज गौतम ने चुनाव जीतने के लिए एैसा कुछ कर दिया है,जो देश में सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने स्थानीय स्तर पर अपने लिए चुनाव में सहानुभूति लहर पैदा करने खातिर सगे भाई और उसके दोस्त की हत्या करा डाली.
जब दो हत्याओं के मामले में पुलिस ने मनोज गौतम और उसके दो साथियों को ड्राइवर के साथ पकडा तब मामले का पर्दाफाश हुआ.
गौतम खुर्जा विधानसभा सीट से आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं. पुलिस क अनुसार मनोज ने आरोपियों के संग भाई विनोद और दोस्त सचिन का अपहरण कर हत्या की साजिश रची. दोनों का 6 फरवरी को अपहरण किया गया और 7 फरवरी को रेलवे फाटक के पास उनके शव मिले. दोनों को अपहरण के बाद पास के जंगल में ले जाकर गौतम की लाइसेंसी पिस्तौल से मार डाला गया था. उधर,मनोज पुलिसिया कहानी को झूठा बता रहा है. वह दोनों की हत्या के लिए बसपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर आरोप जड़ रहा है.
जीत की लहर पैदा करने भाई को मार डाला
