अहमदाबाद, कोडिनार हिंसा के मामले में सुनवाई करते हुए अहमदाबाद हाईकोर्ट ने राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत को उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से भी खराब कहा है.यह टिप्पणी कोडिनार शहर की कानून व्यव्स्था को लेकर की गई है. उसका कहना था कि यूपी-बिहार से ज्यादा यहां के हालात खराब हैं.
अदालत के कोर्टरूम में कोडिनार हिंसा का वीडियो देखने के बाद यह टिपपणी की गई है.ये वीडियो पुलिस पीडि़तों की जगह दंगाइयों का साथ देते हुए था. दंगाईयों पर कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं किए जाने पर उसकी अदालत ने लताड भी लगाई. जबकि पुलिस का कहना था कि दंगाइयों का बडी संख्या में वहां जमा हो जाना उन्हें कार्रवाई नहीं करने दे रहा था.