नई दिल्ली,अब बैंकों से कैश निकासी की सीमा 13 मार्च से पूरी तरह खत्म हो जाएगी. नोटबंदी के बाद से ही इस पर पाबंदी चली आ रही थी.
रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि बचत खातों से कैश निकालने की सीमा 20 फरवरी से हर हफ्ते 24,000 की जगह 50,000 फिर 13 मार्च से कैश निकासी की कोई सीमा नहीं होगी. यानि कोई रोक नहीं ,आप जितना चाहें उतना पैसा निकाल सकते हैं. मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद आरबीआई ने ये घोषणा की है.
27 जनवरी तक 992 लाख करोड़ रुपए बाजार में आ गए थे. जिसमें 500 और 2,000 के नोट शामिल हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब 2,000 और 500 के नोटों की नकल नहीं की जा सकेगी.