शिवपुरी, एक महिला ने 1० बेटियों के बाद एक बेटे को जन्म देकर यह बताने की कोशिश की है,कि चाहे कितनी ही बेटियां हो जाऐं लेकिन बेटे की चाह में उन्हें गर्भ में नहीं मारना चाहिए. हालांकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन बेटे के लिए बेटी का गर्भ में नहीं गिराया गया.यह महिला ग्राम अमोलपाठा के माधव प्रजापति की पत्नी लक्ष्मी प्रजापति (45) है. जिसने 11वीं संतान के तौर पर बेटे को जन्म दिया.
लक्ष्मी ने कहा भले ही आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही,लेकिन कभी बेटी को कोख में मारने की कोशिश नहीं की. दंपत्ति के पास तीन बीघा जमीन ह,और परिवार खेती कर गुजर-बसर करता है.