खगड़यिा,पिछले कुद समय से देश में रेल दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. लेकिन इस बार बिहार के बरौनी-कटिहार रेल खंड पर फिश प्लेट और ज्वाइंट वोल्ट खुले होने की जानकारी समय रहते मिल जाने से बुधवार को दुर्घटना को रोका जा सका है.
सूत्रों ने बताया कि मानसी और महेशखूंट स्टेशनों के बीच फिश प्लेट और ज्वाइंट वोल्ट खुले देखे गए ग्रामीणों ने जिसका सूचना मानसी स्टेशन पर दी. जिन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से नई दिल्ली -डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ,कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस , बरौनी-कटिहार और कटिहार-हाजीपुर सवारी गाड़ी को तीन घंटे तक अन्य स्टेशनों पर रोक लिया. यातायात तभी शुरु किया गया जब पटरियों की मरम्मत कर ली गई.