बैतूल, सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सम्मेलन से पहले दोपहर11 बजे बैतूल जेल भी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी और क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी भी साथ थे.
68 साल पहले वर्ष 1948 में संघ पर प्रतिबंध के दौरान द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर को बैतूल जेल में ही रखा गया था. गुरुजी को यहाँ तीन माह बंद करके रखा गया था. उन्हें जिस बैरक में रखा गया था, आज उस बैरक में उनका चित्र लगा है. डॉ. भागवत ने गुरूजी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की. भागवत गुरूवार को भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास के रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे. बनखेड़ी के समीप गोविंदनगर में भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास का प्रकल्प संघ की प्रेरणा से संचालित है. इस प्रकल्प के माध्यम से बाँस और मिट्टी शिल्प को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.